मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, 9 चोरी की बाइक और तमंचा बरामद

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी पुलिस ने दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़े चोरी के गिरोह का पर्दाफाश किया है। मेरठ निवासी अभिषेक और फरमान उर्फ फरमान को पकड़ने के दौरान पुलिस को 9 चोरी की मोटरसाइकिलें, एक तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल वाला रेहड़ा और दो कटी हुई बाइकें बरामद हुई हैं। दोनों आरोपी जनपद मेरठ के निवासी हैं और नई मंडी, खालापार तथा मंसूरपुर क्षेत्रों में वाहन चोरी की कई घटनाओं में शामिल थे।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। नई मंडी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभिषेक और फरमान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे चोरी की बाइकें दिल्ली और अन्य राज्यों में बेचते थे। पूर्व में इनके खिलाफ वाहन चोरी और घरों में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।