रामपुर में सियासी संगम: अखिलेश-आजम की मुलाकात से सपा खेमे में बढ़ी हलचल

Moradabad News: रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की मुलाकात ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। 23 माह बाद जेल से रिहा हुए आजम खां से अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर में मिलेंगे। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा होगी। इस मुलाकात को रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलाने की कोशिश माना जा रहा है।
आजम समर्थकों की नाराजगी पृष्ठभूमि में
बसपा में जाने की अटकलें और सफाई
पिछले दिनों आजम खां के बसपा में जाने की अटकलों ने सपा खेमे को चिंता में डाल दिया था। हालांकि, बुधवार को आजम खां ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया और साफ कहा कि “वह बिकाऊ नहीं हैं।” इससे पहले आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर ने आजम खां और उनके परिवार से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की थी। अब अखिलेश यादव का रामपुर दौरा इसी पृष्ठभूमि में सियासी मायनों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अखिलेश की रणनीतिक टाइमिंग
बसपा की रैली से एक दिन पहले अखिलेश यादव का रामपुर पहुंचना राजनीतिक रणनीति के तहत देखा जा रहा है। पार्टी के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, वह 8 अक्टूबर को आजम खां के साथ करीब एक घंटा बिताएंगे। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह कदम सपा के भीतर नाराज समर्थकों को साधने और बसपा की बढ़ती सक्रियता का जवाब देने के लिए उठाया गया है।
जेल से रिहाई के बाद आजम खां की गतिविधियां
23 माह तक सीतापुर जेल में रहने के बाद आजम खां रिहा हुए और कुछ समय रामपुर में परिवार और समर्थकों संग गुजारा। बुधवार की रात वह दिल्ली रवाना हो गए, जहां बृहस्पतिवार को सर गंगाराम अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन वह दिल्ली में ही रहेंगे और चिकित्सकों की सलाह के बाद रामपुर लौटेंगे।
सेहत पर फोकस कर रहे आजम
आजम खां ने जेल से रिहाई के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि अब वह अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देंगे। रामपुर स्थित आवास पर समर्थकों से मिलने के बाद उन्होंने दिल्ली जाकर डॉक्टरों से परामर्श लिया। सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर ने भी पुष्टि की कि आजम खां इलाज के लिए दिल्ली में हैं और चेकअप के बाद ही वापसी करेंगे।