प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में फाफामऊ थाना क्षेत्र में मलाक हर-हर चौराहे के समीप गुरुवार देर रात अचानक कार अनियंत्रित होकर गोल चौराहे से भिड़ गई। हादसे में कथावाचक देवब्रत का भाई शिवब्रत और दो महिलाएं घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के निवासी देवब्रत त्रिपाठी अपने परिवार के साथ वर्तमान में शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहते हैं। गुरुवार को वह होलागढ़ में चल रही कथा में अपने परिवार के साथ रुके हुए थे। जहां उनके परिवार के एक मासूम बच्चे की अचानक तबियत खराब हो गई।
जिसका उपचार कराने के लिए कथावाचक देवब्रत अपने परिवार के सदस्यों के साथ दो कार में सवार होकर शहर स्थित अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में फाफामऊ थाना क्षेत्र मलाक हर-हर चौराहे पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गोल चौराहे से भिड़ गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि जिस बच्चे की मौत हुई, उसकी मौत हादसे के पहले हो गई थी, वह दूसरी कार में परिवार के साथ था। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।