संभल में गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट पर राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, कंपनी का बुलडोजर जब्त

Sambhal News: संभल। राजस्व विभाग ने गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही कंपनी सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। खनन विभाग द्वारा जारी 5.10 लाख रुपये की आरसी का भुगतान न करने पर कंपनी का एक बुलडोजर जब्त कर तहसील परिसर में खड़ा करा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि कई बार समय देने के बावजूद बकाया जमा नहीं किया गया, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
नायब तहसीलदार की टीम ने की कार्रवाई
बुलडोजर जब्त कर तहसील परिसर लाया गया
अधिकारियों ने मौके पर ही कंपनी के एक बुलडोजर को कब्जे में लेकर तहसील परिसर में खड़ा करा दिया। इस कार्रवाई से एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य प्रभावित हुआ और कंपनी प्रबंधन में हलचल मच गई। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सरकारी बकाया वसूली अभियान के तहत किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तहसीलदार ने बताई कार्रवाई की वजह
तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि खनन विभाग की ओर से सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के खिलाफ आरसी जारी की गई थी। कंपनी को कई बार समय दिया गया, लेकिन उन्होंने भुगतान नहीं किया। ऐसे में राजस्व विभाग के पास यह कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने कहा कि जब तक कंपनी बकाया राशि जमा नहीं करती, बुलडोजर तहसील परिसर में ही रहेगा।
सरकारी राजस्व वसूली पर जोर
राजस्व विभाग ने साफ किया है कि बकाया वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन कंपनियों और संस्थाओं पर आरसी जारी की गई है, यदि वे समय पर भुगतान नहीं करते तो इसी तरह की कार्रवाई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी की जाएगी। यह कदम सरकारी राजस्व की सुरक्षा और समय पर वसूली सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।