सड़क पर ताबूत बनी सवारी: सैफनी में हादसे ने छीनी दो जिंदगियां, कई घायल

Rampur News: सैफनी कस्बे में बृहस्पतिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नंदगांव निवासी आसिफ का परिवार मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के पीतपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह से ई-रिक्शा द्वारा लौट रहा था। इसी दौरान सैफनी चौराहे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने उनके रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
चाची और भतीजे की मौके पर ही मौत
कंटेनर चालक हादसे के बाद फरार
हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सुचारु कराया। वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेजा गया।
घायल परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
ई-रिक्शा चला रहे फिरोज समेत परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। परिजनों को जैसे ही सलमा और कामिल की मौत की खबर मिली, तो पति आसिफ और अन्य रिश्तेदार बिलख पड़े। पूरे नंदगांव गांव में मातम का माहौल छा गया है।