प्रयागराज में UP शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडे ने दिया इस्तीफा, व्यक्तिगत कारण बताए

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPPSC) की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडे ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शासन को पत्र लिखकर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र सौंपा। प्रो. पांडे को 1 सितंबर 2024 को आयोग का पहला स्थाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनका यह फैसला शिक्षा विभाग में चौंकाने वाला साबित हुआ है।
इस्तीफे से आयोग और शिक्षा विभाग के भीतर हलचल मच गई है। अधिकारियों के अनुसार, इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, और नए अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि नेतृत्व परिवर्तन आयोग की कार्यप्रणाली, परीक्षा संचालन और भर्ती प्रक्रियाओं पर असर डाल सकता है।
छात्र और अभ्यर्थी भी इस फैसले से हैरान हैं। आयोग की अध्यक्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, खासकर अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों और अशासकीय विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर लंबित भर्तियों के संदर्भ में। सभी की निगाहें अब नए नेतृत्व पर टिकी हैं, ताकि आयोग के कामकाज में स्थिरता बनी रहे।