रुड़की में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से हरिद्वार यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत, दूसरा घायल

Uttarakhand News: रुड़की। गंगनहर पटरी मार्ग पर शनिवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हरिद्वार यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र सौरभ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हरिद्वार यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ हुआ हादसा
टक्कर के बाद मौके से फरार हुआ चालक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों छात्र सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्कूटी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही कार चालक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाए छात्र
सूचना मिलने पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया, जबकि आयुष का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है। हादसे की खबर सुनकर यूनिवर्सिटी परिसर में भी शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फरार कार चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।