लखनऊ में IPS अधिकारी के घर बड़ी चोरी, नकदी, चांदी के बर्तन और टोटियां तक पार, नोएडा में है तैनात
.jpg)
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। राजधानी लखनऊ के विकासनगर क्षेत्र में तैनात रहे और माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने वाले आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के आवास पर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने बीते बुधवार (23 सितंबर) को उनके सूने घर से नकदी, घड़ियों, चांदी के बर्तन और यहाँ तक कि करीब 20 टोटियां भी चुरा लीं।
चोरी की घटना का विवरण
-
घटना का खुलासा: चोरी की जानकारी सबसे पहले 23 सितंबर को तब हुई जब बिजली विभाग के कर्मचारी घर पहुंचे। रिश्तेदार असित सिद्धार्थ ने घर खोला तो भीतर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था।
-
चोरों का प्रवेश: चोरों ने घर की खिड़कियों की ग्रिल काटकर प्रवेश किया। कमरे में सामान बिखरा हुआ था और अलमारियां टूटी पड़ी थीं।
-
चोरी गया सामान: पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, चोरों ने ₹50 हजार नकद, 3 कलाई घड़ी, 2 दीवार घड़ी, 10 चांदी के सिक्के, चांदी के 2 गिलास और 2 कटोरी, गिफ्ट आइटम और करीब 20 टोटियां चोरी कर लीं।
रिश्तेदार असित सिद्धार्थ ने बताया कि पहले घर में एक केयरटेकर रहता था, जिसे कई महीने पहले हटा दिया गया था। उन्होंने ही पुलिस को चोरी की सूचना दी।
मुख्तार अंसारी केस में निभाई थी अहम भूमिका
आईपीएस यमुना प्रसाद वही अधिकारी हैं जिन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी पर सख्त कार्रवाई की थी।
-
उन्होंने पंजाब में मुख्तार अंसारी की लग्जरी एम्बुलेंस के फर्जी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट पर मुकदमा दर्ज कराया था।
-
यह मुकदमा ही मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश वापस लाने के लिए एक बड़ा आधार बना था।
पुलिस की कार्रवाई
विकासनगर थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि असित सिद्धार्थ की तहरीर के आधार पर बृहस्पतिवार को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
-
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घर के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
-
पुलिस ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !