मुरादाबाद में भाजपा की बैठक: प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर विस्तार से हुई चर्चा

Moradabad News: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राजेश यादव रहे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने की। बैठक में अभियान की रणनीति और जिले में इसके प्रभावशाली कार्यान्वयन पर विशेष ध्यान दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भरता संदेश पर जोर
राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश और जिला स्तर की रणनीति
राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया कि आत्मनिर्भरता का संदेश हर नागरिक तक पहुँचाया जाएगा। अभियान के माध्यम से लोगों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिले में 28, 29 और 30 सितंबर को मंडल स्तर पर कार्यशालाएँ आयोजित की जाएंगी, जिसमें मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अन्य संबंधित सदस्य उपस्थित रहेंगे।
आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा और त्योहारों में पहल
जिले में 15 से 20 दिन की आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा निकाली जा सकती है। त्योहारों, विशेषकर दुर्गा पूजा और गरबा महोत्सव के दौरान स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। पूजा पंडालों में आत्मनिर्भर भारत थीम वाले बैनर और स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाए जा सकते हैं।
दिवाली और स्थानीय दुकानदारों के लिए रणनीति
अध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने कहा कि दिवाली पर्व के समय लोगों को स्वदेशी उत्पाद खरीदने और दुकानदारों को उन्हें बेचने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। विदेशी लाइटिंग उत्पादों की जगह स्थानीय उत्पादों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाएगा। अभियान के लिए संकल्प पत्र और साहित्य स्थानीय भाषाओं में तैयार कर वितरण किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति
आज की बैठक में जिला महामंत्री राजन विश्नोई, कमल प्रजापति, हर ज्ञान सिंह, चंद्रपाल सैनी, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, अरुण पंडित, लकी चौधरी, आदित्य संख्यिधर, 16 मंडलों के मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अभियान की सफलता और जिले में व्यापक प्रभाव डालने पर चर्चा की।