इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रधानमंत्री मोदी ने विदुर ब्रांड की सराहना, जूली देवी संग बातचीत कर स्वदेशी पर दिया जोर

Bijnor News: गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वहां लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और समूह सखियों से भी बातचीत की। उन्होंने भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में इन प्रयासों को सराहनीय बताया।
विदुर ब्रांड की उत्पाद यात्रा पर चर्चा
जूली देवी ने साझा की उत्पादन और विपणन की जानकारी
प्रधानमंत्री ने जूली देवी से उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी ली। जूली देवी ने बताया कि जिले में विदुर ब्रांड के तहत 150 से अधिक उत्पाद बनाए जा रहे हैं, जिनमें अचार, साबुन, टॉफी और पोषाहार जैसे सामान शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन उत्पादों को वेयरहाउस और विदुर स्टोर के माध्यम से बाजार में उतारा जा रहा है। जनता भी विदुर ब्रांड के उत्पादों को खूब पसंद कर रही है।
महिलाओं का बढ़ता योगदान
जूली देवी ने प्रधानमंत्री को यह भी जानकारी दी कि बिजनौर जिले में दो लाख से अधिक महिलाएं समूहों से जुड़ी हुई हैं। इनमें से हर साल हजारों महिलाएं ‘लखपति दीदी क्लब’ का हिस्सा बन रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह बदलाव न केवल महिलाओं के सशक्तिकरण का उदाहरण है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का भी बड़ा माध्यम है।
विदुर ब्रांड उत्पादों का प्रदर्शन
ट्रेड शो स्थल पर विदुर ब्रांड के उत्पादों का एक विशेष स्टॉल भी लगाया गया था। गांव जलालपुर हसना निवासी ज्योति ने यहां विदुर ब्रांड के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इन उत्पादों को करीब से देखा और समूह से जुड़ीं महिलाओं के प्रयासों की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री योगी भी कर चुके हैं सराहना
विदुर ब्रांड के तहत बनाए जा रहे सभी उत्पादों को प्रशासन और शासन स्तर से भी बढ़ावा मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस मॉडल की सराहना कर चुके हैं और इसे प्रदेश स्तर पर लागू करने की दिशा में कार्य हो रहा है। विदुर ब्रांड आज सिर्फ बिजनौर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए महिलाओं की आत्मनिर्भरता का सशक्त प्रतीक बन चुका है।