"स्वच्छता ही सेवा" के तहत रामगंगा तट पर 1000 किलोग्राम से अधिक कचरे का निस्तारण, समाज में बढ़ी जागरूकता

Moradabad News: स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत जिला गंगा समिति के तत्वावधान में रामगंगा स्वच्छता अभियान के 173वें सप्ताह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” थीम को अपनाते हुए काली माता मंदिर लालबाग, रामगंगा के तट पर विशाल स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।
विद्यालय और नगर निगम की भागीदारी
जिला गंगा समिति और अतिथियों का सहयोग
इस अवसर पर जिला गंगा समिति के नामित सदस्य अनामिका त्रिपाठी, प्रदीप सक्सेना, विपिन गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह, रमेश आर्य, वन विभाग की पूजा सिन्हा, पर्वतारोही मनोज कुमार, नगर निगम मुरादाबाद से अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार, अतुल कुमार और आलोक राय उपस्थित रहे। उन्होंने नदी किनारे उपस्थित कचरे के निस्तारण और पृथक्करण के लिए विस्तृत योजना बनाई।
अध्यक्ष कपिल कुमार ने साझा की अभियान की जानकारी
संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार ने रामगंगा स्वच्छता अभियान की पूरी जानकारी साझा की और बताया कि यह अभियान सतत विकास के लक्ष्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने में भी सहायक है।
1000 किलोग्राम से अधिक कचरा इकट्ठा किया गया
आज के स्वच्छता अभियान में संस्था और सहयोगी संस्थाओं ने मिलकर 1000 किलोग्राम से अधिक कभी न गलने वाला कचरा इकट्ठा किया और नगर निगम मुरादाबाद की मदद से उसे निर्धारित स्थान पर पहुंचाया गया। नवरात्रि के मद्देनजर यह स्वच्छता अभियान विशेष महत्व का था।
समूहिक प्रयास और समाज में संदेश
स्वच्छता अभियान में संस्था अध्यक्ष, सभी पदाधिकारी और स्वयंसेवक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इस आयोजन ने समाज में यह संदेश फैलाया कि सामूहिक प्रयास और नियमित स्वच्छता गतिविधियां न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखती हैं, बल्कि सतत विकास के लक्ष्यों को भी साकार करती हैं।