बहराइच में जुम्मे की नमाज को लेकर पैदल मार्च, एसडीएम मोनालिसा जौहरी और सीओ ने की अपील- सौहार्द बनाए रखें

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा थाना क्षेत्र में जुम्मे की नमाज और आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी और सीओ नानपारा ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच, अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच और थानाध्यक्ष नानपारा भी मौजूद रहे। त्योहारों से पहले प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने भी आपसी प्रेम और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम जौहरी ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "यदि कोई सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करता है, तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।"
आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने शांति समितियों के साथ बैठकें की हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। यह पहल नानपारा क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और सहयोग का आश्वासन दिया।