डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, औषधियों की सुरक्षा और समर्पण पर दी गई जानकारी

Moradabad News: जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (DPA) मुरादाबाद द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त विधा के फार्मासिस्ट, बेरोजगार फार्मासिस्ट और प्रशिक्षु फार्मासिस्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष निश्चल भटनागर और जिला मंत्री हेमन्त चौधरी ने संयुक्त रूप से किया, जबकि अध्यक्षता DPA अध्यक्ष पाकेश गुप्ता ने की।
मुख्य अतिथियों और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी
डॉ कुलदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं। ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सालयों का 24 घंटे संचालन फार्मासिस्ट के बिना संभव नहीं। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जन सेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया और कहा कि फार्मासिस्ट विभाग में विशेष महत्व रखते हैं।
चिकित्सालय में फार्मासिस्ट की भूमिका और जिम्मेदारी
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संगीता गुप्ता ने कहा कि चिकित्सालय में मरीज दवाई लेने आते हैं, इसलिए फार्मासिस्ट का दायित्व और बढ़ जाता है। उन्हें सुनिश्चित करना होता है कि मरीज को निर्धारित खुराक और दवाई की जानकारी सही तरीके से मिले।
फार्मासिस्टों की जिम्मेदारी और दवाइयों की सुरक्षा
जिला मंत्री हेमन्त चौधरी ने कहा कि फार्मासिस्टों की जिम्मेदारी सिर्फ दवाइयां वितरित करने तक सीमित नहीं है। उन्हें दवाइयों के दुष्प्रभाव की पहचान और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के महत्व पर जोर देते हुए दवाइयों की सुरक्षा और उचित निगरानी पर विस्तृत जानकारी दी।
औषधियों के रख-रखाव और उपयोग पर चर्चा
कार्यक्रम में औषधियों के सही रख-रखाव और उनके उपयोग के महत्व पर विस्तृत चर्चा हुई। फार्मासिस्टों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में दवाइयों की उचित निगरानी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाती है।
क्लब और संघ के सदस्यों का योगदान
इस अवसर पर DPA संरक्षक शिशुपाल सिंह, जयपाल सिंह, मातृ-शिशु परिवार कल्याण संघ की अध्यक्ष लीला सुगड़ा, मंत्री रिना रही, संविदा फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष अतर पाल, मंत्री अनुराग, अंकुर चौहान, मात्रिका आशुतोष त्यागी, चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा, विपिन भट्ट, राजकीय नर्सस की अध्यक्ष पूनम मैसी, मंत्री प्रतिमा शर्मा, त्रिवेंद्र चौहान, प्रेमनाथ तिवारी, निश्चल भटनागर, पंकज पांडेय, हरीश चौहान, हरिबाबू शाक्यवार, चंडी प्रसाद थपलियाल, नरेंद्र पंवार आदि उपस्थित रहे।