मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत एक प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले मनचले को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सख्त संदेश दिया है।
शनिवार को बुढ़ाना कोतवाली में एक युवती ने पड़ोसी युवक सोहेल पर लगातार छेड़खानी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस की एंटी रोमियो महिला टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी सोहेल को केशव फार्म हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी को कानून की किताब पढ़ाते हुए छेड़छाड़ जैसे अपराध की गंभीरता से अवगत कराया। आरोपी सोहेल अपने कृत्य पर शर्मिंदा होकर पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 27 सितंबर को महिला द्वारा छेड़खानी की शिकायत पर यौन शोषण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर महिला थाना प्रभारी एवं मिशन शक्ति टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।