सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़: शातिर बदमाश अनुराग उर्फ अन्नू घायल, अवैध असलाह बरामद

सहारनपुर। थाना सरसावा मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम व थाना कुतुबशेर की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस व एक बाईक बरामद की है।
थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके महिला उपनिरीक्षक अन्नू परिहार व उपनिरीक्षक भूपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम शाहजहांपुर-चिलकाना रोड पर निर्माणाधीन पुल के नीचे चैकिंग कर रही थी कि तभी चिलकाना की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति एक बाईक पर सवार होकर आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो संदिग्ध बाइक सवार ने पुल के नीचे दाहिने तरफ मुड़ते हुए रुककर पुलिस टीम के ऊपर फायर किया और खेतों की तरफ जाने वाले खड़ंजे पर बाईक लेकर भागने लगा।
पुलिस टीम ने पीछा किया, तो कुछ दूर जाकर खड़ंजे से कच्चे रास्ते पर दाहिने ओर मुड़ते हुए बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक सवार बदमाश ने दोबारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अनुराग उर्फ अन्नू पुत्र रामवीर निवासी ग्राम रोशनपुर थाना नकुड़ के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व एक बाईक बरामद कर ली। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया। घायल बदमाश अनुराग के विरुद्ध जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानों में चार मुकदमें दर्ज है।