लखनऊ में व्यापारी से लूट के आरोपी की लाश सीतापुर में मिली, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यापारी का पीछा कर लात मारकर गिराने और मारपीट कर लूट के आराेपित की लाश सोमवार को जनपद सीतापुर में मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना सिधौली क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त लखनऊ के बीकेटी निवासी संजय के रूप में की है। उसके शव के पास ही बाइक मिली है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गये हैं। उसके बारे में पता करने पर जानकारी हुई कि लखनऊ और आसपास के जिलो में कई मुकदमें दर्ज हैं। अभी वो लखनऊ के एक मुकदमें में वांछित था और उस पर इनाम भी घाेषित था।
लखनऊ पुलिस के मुताबिक, 20 सितंबर को चार नंबर चौराहे पर व्यापारी अतुल जैन से उनकी चेन लुटते समय मृतक लुटेरे की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पीछा करते वक्त उसने स्कूटी में लात मारकर व्यापारी को गिरा दिया था। इस घटना में व्यापारी की माैत हाे गई थी। इसके बाद पुलिस आराेपित लुटेरे की तलाश कर रही थी। इस घटना में पुलिस ने आराेपित के ममेरे भाई को गिरफ्तार करने के बाद फरार मुख्य आराेपित संजय की तलाश कर रही थी। आज उसका शव सीतापुर जिले में मिला है।