बूढ़ी मां का दर्द सुन द्रवित हो उठा CM Yogi का कलेजा, फिर हुआ Action

लखनऊ। शक्ति स्वरूपा मां जगतजननी की आराधना का पर्व, शारदीय नवरात्रि, इस बार एक गरीब मां के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया।""
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन किया, जहां 50 से अधिक पीड़ित अपने दुख और समस्याओं के साथ पहुंचे।""
कानपुर की रायपुरवा की 63-64 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री से विनती की – 'महाराज, हमारे जवान बेटे को कैंसर है, हम गरीब हैं, इलाज नहीं करा पा रहे। हमारे पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। कृपया मेरी मदद कीजिए।'""
यह सुनते ही मुख्यमंत्री का दिल द्रवित हो गया। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस बच्चे को एंबुलेंस से सीधे कल्याण सिंह सुपर स्पेशियिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भिजवाने का निर्देश दिया।""
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बच्चे का उपचार तुरंत शुरू हो गया। इस नवरात्रि, एक मां के आंसू में सुकून और उम्मीद लौट आई।""