मुजफ्फरनगर में 12 घंटे में लूटकांड का खुलासा: सास ने रचाई थी साजिश, बहू के साथ करवाई लूट, तीन गिरफ्तार

28 सितंबर 2025 को थाना पुरकाजी क्षेत्र में एक महिला ई-रिक्शा से घर लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उससे कान की बाली, टॉप्स और लॉकेट लूट लिए। पीड़िता ने तुरंत थाना पुरकाजी में शिकायत दर्ज की। मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक निशा की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गंग नहर पटरी, पुरकाजी के मंगलौर बॉर्डर से तीन आरोपियों—वंश (निवासी मंडावली, हरिद्वार), अंकुर उर्फ काशी (निवासी मोहम्मदपुर जट, हरिद्वार), और वीर सिंह (निवासी बुढपुर जट, हरिद्वार)—को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई तीन जोड़ी सोने की बाली और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। एक अन्य आरोपी, रजत उर्फ रघु (निवासी सहारनपुर), मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
सास ने रची साजिश
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पीड़िता की सास और बहू के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। सास को बहू का आधुनिक विचार और ज्वेलरी पहनकर जिम जाने की आदत पसंद नहीं थी। इसी नाराजगी के चलते सास ने अंकुर उर्फ काशी नामक युवक से संपर्क कर अपनी बहू के साथ लूट की साजिश रची।
आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने रुपये की जरूरत के लिए इस लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 से 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और लूटी गई शत-प्रतिशत ज्वेलरी बरामद कर ली।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने थाना पुरकाजी की पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 10,000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई उनकी प्राथमिकता है।
मिशन शक्ति अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। इस घटना में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न केवल लूट का खुलासा किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।