गाजियाबाद में मुठभेड़: वांछित चेन स्नैचर यामीन गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

मुठभेड़ की घटना
पुलिस के अनुसार, वसुंधरा सेक्टर 2ए में चेकिंग के दौरान हिंडन पुल की ओर से आ रही एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवार युवक ने भागने की कोशिश की और सेक्टर 2ए ग्राउंड की ओर मोटरसाइकिल मोड़ दी। रास्ता बंद होने पर उसने तेजी से मोटरसाइकिल पीछे मोड़ी, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह फिसलकर गिर गया। पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और न्यूनतम बल का उपयोग करते हुए फायर किया, जिससे बदमाश यामीन पुत्र मोबीन (उर्फ मोमीन, उम्र 29 वर्ष, निवासी जनता मजदूर कॉलोनी, थाना वेलकम, दिल्ली) के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, पीली धातु की टिक्की, और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में यामीन ने कई अहम खुलासे किए। उसने स्वीकार किया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कुछ दिन पहले प्रहलाद गढ़ी, इंदिरापुरम और साहिबाबाद क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। चोरी की गई चेन को पिघलाकर टिक्की बना ली गई थी। इसके अलावा, बरामद मोटरसाइकिल भी इंदिरापुरम क्षेत्र से चोरी की गई थी।