गाजियाबाद में महिला मिशन शक्ति के तहत स्नैचिंग रोकने पर पुलिस मुठभेड़, घायल बदमाश ने गिड़गिड़ाया- "अब कभी नहीं आऊंगा"

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम हिण्डन बैराज की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा देती है। लेकिन युवक ने बाइक को तेजी से मोड़कर भागने की कोशिश की, जिससे संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसलकर गिर गई। पकड़े जाने पर आरोपी ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में न्यूनतम बल का उपयोग करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी सुहेब उर्फ सुहेल पुत्र बुन्दा खां निवासी ग्राम रहीसपुर, थाना मधुवन बापू धाम, गाजियाबाद के पैर में गोली लग गई।
घायल आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने कविनगर क्षेत्र से कुछ दिन पहले यह मोटरसाइकिल चोरी की थी। सुहेब गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में राह चलते लोगों से मोबाइल व चेन स्नैचिंग करता है और चुराई गई चीजों को दिल्ली में सस्ते दामों पर बेचकर पैसे शौक और मौज पर उड़ा देता है। कुछ दिन पहले उसने इंदिरापुरम क्षेत्र से एक चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। आज भी वह चेन लूटने के इरादे से आया था।