बरेली हिंसा: तौकीर रजा की गिरफ्तारी पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान- पीछे ISI और कट्टरपंथी ताकतों का हाथ, 7 पुश्तें याद रखेंगी सजा

बरेली में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 'आई लव मुहम्मद' बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जो जल्द ही हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। मौलाना तौकीर रजा ने प्रदर्शन का आह्वान किया था, लेकिन अंतिम समय में इसे स्थगित घोषित कर दिया। फिर भी, उनके समर्थकों ने आला हजरत दरगाह और उनके आवास के बाहर इकट्ठा होकर नारे लगाए। पुलिस ने 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तौकीर रजा को घर में नजरबंद कर लिया गया था। शनिवार को उन्हें हिरासत में लेकर बरेली जेल भेज दिया गया। पुलिस ने 10 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से सात में तौकीर रजा का नाम आरोपी के रूप में है। अधिकारियों ने इसे पांच दिनों की साजिश बताया है, और एनएसए लगाने की संभावना जताई है।
विधायक गुर्जर का बयान: सख्त कार्रवाई की मांग
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा, "प्रदेश में दंगा कराने की सोच रखने वाले जेहादी तौकीर रजा और उसके समर्थकों पर ऐसी कार्यवाही होगी कि इनकी सात पुश्तें याद रखेंगी। सरकारी संपत्ति की क्षतिपूर्ति इनकी अपनी संपत्ति से की जाएगी।" उन्होंने बरेली पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि एक बड़ी साजिश को रोका गया, क्योंकि अगर यह षड्यंत्र सफल हो जाता तो पूरे प्रदेश में दंगे भड़क सकते थे।
गुर्जर ने आगे कहा, "प्रदेश में सभी अमन शांति से रहते हैं, लेकिन अगर तौकीर जैसा जहरीला नाग फन उठाने की कोशिश करेगा, तो जीरो टॉलरेंस वाली सरकार ऐसे लोगों को कुचल देगी। इनकी कोई हैसियत नहीं, सर पर देशविरोधी ताकतों का हाथ है। मुख्यमंत्री जेहादी मानसिकता पर कठोर कार्रवाई करेंगे।" विधायक ने तौकीर रजा को 'जेहादी मानसिकता' वाला बताया और कहा कि ऐसे लोग प्रदेश में रह नहीं पाएंगे।