प्रयागराज। प्रयागराज के मुट्ठीगंज में नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा काली स्वांग के दौरान एक युवक ने भीड़ के बीच पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दी। लगभग दो हज़ार श्रद्धालु इस भव्य आयोजन का हिस्सा थे, जो अचानक से अफरातफरी में बदल गया। पिस्टल से फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कुछ लोगों ने फायरस्प्रे का भी इस्तेमाल किया और तलवारें भी लहराईं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी आशुतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मुट्ठीगंज का काली स्वांग हर साल नवरात्रि के दौरान भव्यता के साथ आयोजित होता है और यह क्षेत्र की लोककला व आस्था का प्रतीक है। प्रशासन ने अफरा-तफरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए कड़ी निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी है।