सहारनपुर में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, मुख्य आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना सदर बाजार मिशन शक्ति एण्टी रोमियों टीम ने शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 25 अगस्त को पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शाहनवाज उर्फ पोला के खिलाफ पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के संबंध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
देव ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिय थे। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक मनेन्द्र के नेतृत्व में थाना सदर बाजार की मिशन शक्ति एंटीरोमियो टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ पोला पुत्र अकरम निवासी ग्राम सरकड़ी थाना कोतवाली देहात को अग्रसैन चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।