मुजफ्फरनगर में बेवफा निकला आशिक,कर दी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या,पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरप्तार

वहलना गांव निवासी सुनीता कश्यप (उम्र लगभग 35 वर्ष) के पति महिपाल कश्यप की करीब 5 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उसके बाद से सुनीता का प्रेम प्रसंग आरोपी आलम राणा के साथ चल रहा था। बताया जाता है कि शनिवार रात पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आलम ने सुनीता का गला घोंट दिया। हत्या के बाद उसने घर का बाहर से ताला लगा दिया और मौके से फरार हो गया।
मृतका की बेटी प्रियांशी ने बताया कि रात में घर के अंदर बने कमरे में वह सो रही थी, जबकि बाहर के कमरे में मां सुनीता और आलम थे। प्रियांशी के अनुसार, रात में मां के पास तीन पुरुष आए थे—दो मिस्त्री और एक अंकल (जिन्हें वह पहली बार देख रही थी)। वे घर देखने और निर्माण संबंधी बातें करने आए थे। मां ने प्रियांशी को दूध लेने भेजा, लेकिन वह कोल्डड्रिंक लेकर लौटी। उसके बाद मां ने 20 हजार रुपये निकाले—10-10 हजार दो मिस्त्रियों को दिए। अंकल (आलम) को प्रियांशी जानती थी। पैसे बांटने के बाद मिस्त्री चले गए, लेकिन आलम रहा। बाद में आलम मां को लेकर शहर गया और सूट दिलवाकर 9:30 बजे लौटा। मां थकी हुई लग रही थी, लेकिन खाना नहीं खाया। प्रियांशी ने मां को अंदर सोने को कहा, लेकिन मां नहीं लेटी। प्रियांशी अंदर जाकर सो गई।
सुबह उठने पर प्रियांशी ने मां को मृत पाया। शोर मचाने पर पड़ोसी शौकीनंदर ने बाहर का ताला तोड़ा और घर में घुसा। मृतका की बेटी ने बताया कि मां चीख रही थीं—"प्रियांशी बचा ले मुझे"—लेकिन उसे कुछ पता नहीं चला। डॉक्टर बुलाया गया, जिसने मां को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद ताऊ को सूचना दी गई, जिन्होंने परिवार को फोन कर बुलाया। प्रियांशी ने आलम के पास बाइक, स्कूटी और दो महंगे फोन होने की भी बात कही।
मुठभेड़ में गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही खालापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। सीओ सिटी सिद्धार्थ कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबह सुनीता की मृत्यु की सूचना मिली। इंस्पेक्टर ममतेश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि आरोपी आलम का आना-जाना शामिल रोड से होता है। रात में संदिग्ध को देखा गया, जिसने पुलिस को देखकर रास्ता बदल लिया। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिसमें आलम के पैर में गोली लग गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया कि आरोपी और मृतका के बीच जान-पहचान और लेन-देन का मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग की भी पुष्टि हो रही है। आगे की जांच चल रही है।