मुजफ्फरनगर में विवाहिता का आरोप-पति और ससुर ने बीच सड़क पर की पिटाई, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र की निवासी ममतेश ने अपने पति महेश प्रकाश, ससुर और एक अन्य व्यक्ति पर अलमासपुर चौराहे पर घात लगाकर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने उसे तलाक देने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद थाना नई मंडी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता कर अपनी आपबीती सुनाई। इस मामले में पति ने भी पलटवार किया है, लेकिन ममतेश ने न्यायालय के फैसले पर भरोसा जताते हुए पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया।
ममतेश ने थाना नई मंडी पुलिस को लिखित तहरीर भी सौंपी, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान हमलावर चिल्ला रहे थे, "महेश को तलाक दे, तलाक दे। अगर तलाक नहीं दिया तो तुझे और तेरे बच्चों को जान से मार देंगे। अगली बार इससे भी बुरा होगा।" पीड़िता की हालत उस समय इतनी खराब थी कि वह ठीक से कुछ समझ नहीं पाईं।
पति का पलटवार और दूसरी शादी का आरोप
पीड़िता ने खुलासा किया कि उनके पति महेश प्रकाश ने हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उन पर आरोप लगाया था कि वह न तो उसके साथ रहती हैं और न ही तलाक देती हैं। इस पर ममतेश ने पलटवार करते हुए कहा, "हमारा तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जो भी फैसला आएगा, मैं मानूंगी। मैं तलाक इसलिए नहीं दे रही क्योंकि महेश ने चोरी-छिपे दूसरी शादी कर ली है और बच्चे भी पैदा कर लिए हैं। तलाक देना-न देना न्यायालय का फैसला होगा।"
ममतेश ने मांग की है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच हो और न्याय मिले। उन्होंने कहा, "मुझे इंसाफ चाहिए। मेरी मेडिकल जांच कराई जाए, चोटों का प्रमाण-पत्र बने और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई हो।"
थाना नई मंडी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर मिलने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे पीड़िता में निराशा है। ममतेश ने कहा, "8 दिन हो गए, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मैं चाहती हूं कि मेरे साथ हुई मारपीट पर तुरंत एफआईआर दर्ज हो और आरोपी गिरफ्तार हों।"