सहारनपुर में युवक की हत्या के मामले में वांछित आरोपी इरफान गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने युवक की हत्या करने के मामले में वांछित चल रहे एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना नकुड़ प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 24 सितम्बर को वादिया श्रीमती जरीफा पत्नी कामिल निवासी ग्राम जाफरपुर रनियाली थाना नकुड़ ने अपने पुत्र मुस्तकीम के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के सम्बन्ध में थाना नकुड़ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
त्यागी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक विकास चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी इरफान पुत्र मदन निवासी ग्राम अम्बेहटा रिन्दान थाना झिंझाना जनपद शामली, हाल निवासी ग्राम जाफरपुर रनियाली थाना नकुड़ को ग्राम जफरपुर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दबोचे गये आरोपी इरफान ने बताया कि कामिल पक्ष के साथ मेरे मामा सफात का प्लाट व जमीन सम्बन्धी विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर 22 सितम्बर की शाम करीब 7.15 बजे जब मुस्तकीम व शकील दोनो प्लाट पर आये हुये थे, तो वहाँ पर मुस्तकीम व शकील के साथ मेरी व सफात, गुलशेर व प्रवेज की कहासुनी व हाथापाई हो गयी थी फिर उसने व गुलशेर व प्रवेज ने सफात से कहा था, कि मुस्तकीम के ऊपर ट्रैक्टर चढा कर आज इसका काम तमाम कर दें। फिर सफात ने अपने ट्रैक्टर से पहले मुस्तकीम को टक्कर मारी फिर ट्रैक्टर को मुस्तकीम के पेट व छाती के ऊपर ट्रैक्टर चढा दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने हत्यारोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।