कन्नौज में डकैती और हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 19 केस वाले सूरज कश्यप के पैर में लगी गोली

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में डकैती और हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी सूरज कश्यप के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। रामपुर मजरे गांव के जंगल में गुरुवार तड़के हुई इस मुठभेड़ में सूरज के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था।
यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतुलूपुर मकरंदनगर में 23 सितंबर को हुई दिल दहलाने वाली घटना से जुड़ा है, जहां एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर 5 लाख रुपए की लूट की गई थी। पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर करीब 2 बजे घटी, जब बलरामपुर के तुलसीपुर निवासी जसवंत उर्फ पंकज चौहान (55) और उसका दामाद सूरज कश्यप (उन्नाव निवासी) टाइल्स मिस्त्री के रूप में सुनीता श्रीवास्तव (58) के घर काम करने आए। दोनों ने सुनीता और उनकी बेटी कोमल को रस्सियों से बांध दिया।
लूटपाट के दौरान सुनीता ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर कंक्रीट मिश्रण डाला, मुंह दबाया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वे 5 लाख रुपए के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए। कोमल ने किसी तरह रस्सी खोली और मदद के लिए चिल्लाई, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। एसपी विनोद कुमार ने बताया, "सूरज कश्यप पर पहले से 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना के आधार पर हमारी पांच टीमें उसकी तलाश में थीं।
गुरुवार रात रामपुर मजरे के जंगल में उसका पता चला। सुबह 5 बजे घेराबंदी की गई, तो सूरज ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी।" मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा और खाली खोखा बरामद हुआ। सूरज पर 25 हजार रुपए का इनाम था, जबकि दूसरा आरोपी जसवंत अभी फरार है, जिसकी तलाश में पंजाब, लखनऊ और बलरामपुर में छापेमारी चल रही है।