महाराष्ट्र में ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम के दौरान मौलाना ने दी योगी आदित्यनाथ को दी धमकी, बयान से बवाल
.jpeg)
नई दिल्ली। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर महाराष्ट्र के बीड जिले से सामने आ रही है, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर खुले मंच से विवादित और भड़काऊ बयान दिया गया है।
इतना ही नहीं, मौलाना ने अपने भाषण में सीएम योगी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही मामला गरमा गया है। कई लोग इसे कानून-व्यवस्था के खिलाफ सीधी चुनौती बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला बयान करार दे रहे हैं।
फिलहाल, इस मामले में अभी तक माजलगांव पुलिस थाने में कोई FIR दर्ज नहीं हुई है। हालांकि पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें कि देशभर में इस वक्त मुस्लिम संगठनों की ओर से ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जुमे की नमाज़ के बाद कई मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन भी किए गए। वही आई लव मोहम्मद विवाद पर बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने आज जुमा की नमाज के बाद ज्ञापन देने का ऐलान किया। तौकीर रजा के घर और ग्राउंड को पुलिस ने छावनी बना दिया है।
तौकीर रजा ने कहा– "प्रशासन ने लोगों को रोकने की कोशिश की या ज्यादती की तो जिम्मेदार प्रशासन होगा"
अब बड़ा सवाल यही है कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले मौलाना के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी? या फिर यह मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा? फिलहाल, पूरे देश की नजर महाराष्ट्र पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है।