सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे एक मौलवी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितम्बर को वादी की तहरीर पर आरोपी मौलवी अनीस पुत्र अखलाक निवासी वेद बिहार कालोनी थाना सदर बाजार के खिलाफ वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर धारा 64(2)एम/351(3)/65(1) बीएनएस व 5जे(2)/6 व 5एल/6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके व निरीक्षक दिनेश कुमार तथा मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी चंचल शर्मा के नेतृत्व में मिशन शक्ति एण्टी रोमियों टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले एक वांछित आरोपी अनीस पुत्र अखलाक को वेद बिहार कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।