रामपुर। पूर्व राज्यसभा सांसद और सपा नेता आजम खान को जेल में जहर दिए जाने का सनसनीखेज दावा पूर्व सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने किया है। दिल्ली के एक अस्पताल में आजम खान से मुलाकात के बाद शाहिद ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि आजम खान ने खुद बताया कि उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्लाह को जेल में स्लो पॉइजन दिया गया। उन्होंने कहा कि यह जहर उन्हें मुख्तार अंसारी की तरह मौत की नींद सुलाने की साजिश का हिस्सा था।
हालांकि जेल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। न ही आजम खान ने खुद मीडिया के सामने ऐसा कोई बयान दिया है। आजम खान ने केवल जेल में बिताए गए दिनों को कठिन और असहनीय बताया है।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की मौत बांदा जेल में हुई थी। उनके परिवार ने आरोप लगाया था कि जेल में ही खाने में जहर मिलाकर उनकी हत्या की गई। इस मामले ने तब देश भर में हलचल मचा दी थी।
आजम खान 23 महीने जेल में बिताने के बाद हाल ही में रिहा हुए हैं और वर्तमान में दिल्ली के एक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उनकी रिहाई के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। शाहिद सिद्दीकी, जो खुद सपा और कांग्रेस की राजनीति कर चुके हैं और वर्तमान में पत्रकार हैं, ने अस्पताल में आजम खान से मुलाकात कर इस तरह का दावा किया है। एनबीटी ऑनलाइन इस दावे की पुष्टि नहीं करता।