मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर में एक अनोखी पहल की गई। इसमें मेधावी छात्राओं ने सचमुच पुलिस की कमान संभालते हुए ‘एक दिन की एसएसपी और सीओ’ बनकर कानून-व्यवस्था का दायित्व निभाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सीडीईआर कॉलेज की बीएससी नर्सिंग छात्रा सलोनी वालिया ने एक दिन के लिए एसएसपी मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से परिचय लिया और जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान शिकायतों के निस्तारण को लेकर उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों से भी संवाद किया।
जिले के विभिन्न क्षेत्राधिकारी कार्यालयों में भी छात्राओं ने ‘एक दिन की सीओ’ बनकर कार्यभार संभाला—
• सीओ नगर : वंशिका गुप्ता (कक्षा 12)
• सीओ नई मंडी : दीक्षा चौधरी (कक्षा 12)
• सीओ सदर : अविका (कक्षा 11)
• सीओ खतौली : प्रियंका (कक्षा 12)
• सीओ जानसठ : उपासना (कक्षा 10)
• सीओ भोपा : वैष्णवी (कक्षा 8)
• सीओ बुढ़ाना : गर्विता (कक्षा 11)
• सीओ फुगाना : जोया खान (कक्षा 12)
इन सभी छात्राओं ने अपने-अपने कार्यालयों पर मौजूद स्टाफ से परिचय लिया और जनसुनवाई में भाग लेकर शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों से बातचीत कर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया।
इस पहल से न केवल पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत हुआ, बल्कि युवाओं को पुलिसिंग की चुनौतियों को नजदीक से समझने का अवसर भी मिला। यह महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण है और समाज के लिए प्रेरणादायक संदेश भी।