अपना दल कमेरवादी कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर, जमीनों को कब्जामुक्त कराने की मांग

Moradabad News: मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल कमेरवादी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। उन्होंने गोपालपुर में स्थित गाटा संख्या 476 होली दहन की जमीन, ग्राम मैनाठेर में स्थित गाटा संख्या 840 व 518 की दलित भूमि और ग्राम लांकडी फ़ाज़लपुर में विभिन्न गाटा में कुल 5767.89 वर्ग मीटर भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की।
अवैध नियुक्तियों और साप्ताहिक बाजार की जांच की मांग
पूर्व में की गई चेतावनी और प्रदर्शन
मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि 18 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था। कोई कार्यवाही न होने पर 8-9 सितंबर को भूख हड़ताल की गई और 18 सितंबर को अंबेडकर पार्क सिविल लाइन से जलूस निकालकर कमिश्नर महोदय को ज्ञापन दिया गया। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते आज फिर भूख हड़ताल पर बैठा गया।
भूख हड़ताल में शामिल पदाधिकारी और समर्थक
भूख हड़ताल पर विनोद सागर, चमन सागर, प्रदीप कुमार, छत्रपाल सागर और अन्य पदाधिकारी बैठे। समर्थन में रामोतार सागर, बी.एल. गुप्ता, राजकुमार कश्यप, मुकेश कश्यप, शाइस्ता सैफी, राहुल सागर, रामफूल, धर्मेंद्र कश्यप, शमशाद हुसैन और बाबू खान भी मौजूद रहे।
सख्त चेतावनी और स्थायी आंदोलन की संभावना
डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी सभी मांगों पर कार्यवाही नहीं होगी, वह और उनके समर्थक भूख हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की है ताकि लंबित मुद्दों का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।