बिजनौर : बर्तन कारोबारी की दुकान से 2 करोड़ की चोरी, दीवार में सेंध लगाकर दिया वारदात को अंजाम

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। चौक बाजार स्थित बर्तन कारोबारी योगेश तायल की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और गहने पार कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल और सीओ नितेश प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और व्यापारी से बातचीत की। पुलिस ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !