दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बेकाबू रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत और 20 यात्री घायल

Amroha Accident: दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गजरौला के पास रोडवेज बस ने धान से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई और सड़क पर धान बिखर गया। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 20 यात्री घायल हो गए।
रात दो बजे हुआ हादसा
सड़क पर धान बिखरने से बना जाम
भीषण टक्कर के बाद सड़क पर धान बिखर गया और पलटी ट्रॉली ने मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान रोडवेज बस का चालक, हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के अल्लापुर गांव निवासी जनमुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बस में सवार यात्री कृष्णा, सजावती, जीवा, कमलेश, शानू शर्मा, राधाकृष्ण, रामनरेश समेत 20 यात्री घायल हो गए।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में ज्यादातर हरदोई जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और बचाव कार्य में मदद की।
ट्रैफिक सुचारू कराने में जुटी पुलिस
औद्योगिक पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष कुमार ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस की कब्जे में ले लिए गए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति रही, लेकिन बाद में वाहनों को सर्विस रोड और अंडरपास से डायवर्ट कर यातायात सुचारू कराया गया।