संभल में शिक्षिका पर तेजाब से हमला: संगठन ने पीड़िता के लिए की आर्थिक मदद की मांग, सौंपा ज्ञापन

Sambhal News: संभल में आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने शिक्षिका पर हुए तेजाब हमले की पीड़िता को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने सरकार से पीड़िता के इलाज और परिवार को तत्काल राहत देने की अपील की है।
जानें पूरा मामला?
पीड़िता की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पीड़िता एक गरीब परिवार से हैं। उनके पिता का निधन हो चुका है और घर में उनकी मां तथा दो छोटी बहनें हैं। पीड़िता एक निजी स्कूल में पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण कर रही थीं।
आर्थिक मदद और सुरक्षा की मांग
जिला अध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि इस घटना ने समाज को झकझोर दिया है। पीड़िता की गंभीर हालत और इलाज में हो रहे भारी खर्च को देखते हुए संगठन ने सरकार से कम से कम 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, मुफ्त इलाज और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।
संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सहायता प्रदान नहीं की गई, तो वे आंदोलन शुरू करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय राम करन, विशाल पाल, निर्भय शर्मा, शनि पाल, जगविंदर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।