महिला सशक्तिकरण की मिसाल: कक्षा 5 की छात्रा ने निभाई प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी, बच्चों और शिक्षकों ने किया स्वागत

Moradabad News: मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली में राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान ‘मिशन शक्ति’ के पांचवें फेज के अंतर्गत एक प्रेरक पहल की गई। कक्षा 5 की छात्रा कु. हुमैरा को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापक बनाया गया। इस गतिविधि का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाना है।
विद्यालय संचालन से लेकर कक्षाओं का निरीक्षण
हुमैरा ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही स्कूल न आने वाले बच्चों के अभिभावकों से घर-घर जाकर संपर्क किया और उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इस पहल ने छात्राओं की सामाजिक समझ और संवाद कौशल को बढ़ावा दिया।
समुदाय और शिक्षकों का सक्रिय समर्थन
विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया। वर्षा के दिनों में स्कूल की कक्षाओं में पानी भरने की समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एडीओ पंचायत मूंढापांडे देवेश कन्हैया से संपर्क कर जलभराव से निजात दिलाने की मांग की।
प्रधानाध्यापक ने छात्राओं में नेतृत्व क्षमता पर जोर दिया
प्रधानाध्यापक डॉ. हरनंदन प्रसाद ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे भविष्य में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होती हैं। मिशन शक्ति का उद्देश्य ही यही है कि बेटियां पढ़ें, बढ़ें और समाज में नेतृत्व करें।
समाज और अभिभावकों ने पहल की सराहना की
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जोगेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, मुकेश सिंह, रामचन्द्र के अलावा अभिभावक एवं ग्राम समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण के लिए एक प्रेरक कदम बताया।