मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी ढेर, मीरापुर में किया गया सुपुर्द-ए-ख़ाक
.jpeg)
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी नईम कुरैशी मारा गया। सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसके शव को मीरापुर में दफनाया गया।
पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और गन्ने के खेतों में छिप गए। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश नईम कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
नईम कुरैशी का आपराधिक इतिहास
मृतक बदमाश की पहचान नईम कुरैशी पुत्र यूसुफ निवासी दक्षिणी खालापार, थाना खालापार के रूप में हुई।
वह मीरापुर के मोहल्ला कोटला निवासी इरशाद मिस्त्री का दामाद था।
नईम पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
उसके खिलाफ 35 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
मौके से पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद कीं।
मीरापुर में दफनाया गया शव, उमड़ी भारी भीड़
सोमवार को शव को मीरापुर लाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। शव को मोहल्ला कोटला स्थित कुरैशियान कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।
इस दौरान पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस अधिकारियों ने दी प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी पर एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस टीम की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !