मुज़फ्फरनगर में एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक

मुजफ्फरनगर। आगामी विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा
एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को सही तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्था को दुरुस्त करने और चुनाव के दौरान सुरक्षा इंतजामों को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
इस बैठक में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) बुढ़ाना अपूर्वा यादव, एसडीएम मुख्यालय निकिता शर्मा, एसडीएम सदर प्रवीण द्विवेदी, एसडीएम जानसठ, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ और तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !