जीएसटी और आयकर छूट से देशवासियों को होगी ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में ₹12 लाख तक की व्यक्तिगत आय पर कर छूट और जीएसटी दरों में कटौती से देशवासियों को हर साल ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।
कर छूट से मिली बड़ी राहत
प्रधानमंत्री ने आयकर छूट का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 में कांग्रेस सरकार के समय ₹2 लाख तक की आय पर कर लगता था, जबकि आज भाजपा सरकार में ₹12 लाख तक की आय पर कोई कर नहीं है।
उन्होंने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद जनता को बहुस्तरीय कर प्रणाली से छुटकारा मिला। अब अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के बाद लोगों को रोजमर्रा के सामानों की खरीद में बड़ी राहत मिल रही है।
हर साल ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत
श्री मोदी ने कहा, "अगर आयकर और जीएसटी की सालाना बचत को मिला दें, तो देशवासियों को हर साल करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत होने वाली है।"
प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जीएसटी में कमी के फायदों की जानकारी को सामान्य-से-सामान्य व्यक्ति तक पहुंचाएं और दुकानदार भाइयों को भी इस बारे में जागरूक करें।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !