सिख किसानों ने राकेश टिकैत से बताईं समस्याएं, गन्ना भुगतान और सड़क निर्माण की मांग, 27 अक्टूबर को महापंचायत का ऐलान

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडल के अंतर्गत सिख समाज के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत से उनके मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर मुलाकात की। किसानों ने फसल बर्बादी, गन्ना भुगतान, सड़क चौड़ीकरण, बिजली दरों और स्मार्ट मीटर योजना जैसी समस्याओं पर गंभीर चिंता जताई और उनके समाधान की मांग की।
किसानों ने बताईं समस्याएँ
उन्होंने सरकार से मांग की कि –
-
सिकंदरपुर से रजकल्लापुर तक पत्थर की पिचिंग लगवाई जाए
-
शेरपुर से सिकंदरपुर तक उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाए
-
गन्ने का बकाया भुगतान जल्द किया जाए
-
बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी और बिल रीडिंग की गड़बड़ी को ठीक किया जाए
-
स्मार्ट मीटर योजना को लागू न किया जाए
इसके अतिरिक्त किसानों ने हरिद्वार के हर की पौड़ी पर गुरुनानक गुरुद्वारे से कब्जा हटाने की भी मांग रखी।
27 अक्टूबर को होगी महापंचायत
गुरमेल बाजवा ने बताया कि राकेश टिकैत से मुलाकात के बाद यह तय हुआ कि किसानों की समस्याओं को लेकर 27 अक्टूबर को उत्तराखंड के खानपुर स्थित प्रहलादपुर अनाज मंडी में एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी।
इस महापंचायत में मुजफ्फरनगर, बिजनौर और हरिद्वार जिलों के किसान बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसान
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में सरदार बलकार सिंह, अमीर सिंह, सूबा सिंह ढिल्लों, बाबा पंडित, अमरेंद्र सिंह, गुरलाल सिंह, ज्ञानी जसविंदर सिंह और प्रीत बाजवा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !