मुजफ्फरनगर। रामराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने उसी के गांव निवासी एक युवक पर उसकी 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी को उसकी गैर मौजूदगी में बहला फुसलाकर ले जाने के बाद जंगल में बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए रामराज थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
रामराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रामराज थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि रविवार की रात को वह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से हस्तिनापुर गया हुआ था तथा घर पर उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री थी। व्यक्ति का आरोप है कि उनकी गैर मौजूदगी में उसी के गांव का रहने वाला एक युवक उसके घर पर आया तथा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर घर से ले गया तथा दूसरे गांव के जंगल में ले जाकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार किया।
देर रात को जब वह घर पर पहुंचा तो उसकी पुत्री ने घटना के बारे में उसे बताया। घटना के बारे में पता चलने के बाद किशोरी का पिता रामराज थाने पर पहुंचा तथा तहरीर देकर उसी के गांव निवासी एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया। रामराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।