राहुल गांधी को जान का खतरा: भाजपा नेता की धमकी पर कांग्रेस ने अमित शाह को लिखा पत्र

नयी दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने अपने नेता राहुल गांधी को सोशल मीडिया और लाइव टीवी डिबेट में भाजपा नेताओं की ओर से मिल रही जान से मारने की धमकियों को गंभीरता से लिया है। पार्टी ने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर श्री गांधी की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
"यह सुनियोजित धमकी है"
श्री वेणुगोपाल ने इस धमकी को किसी छोटे कार्यकर्ता का लापरवाह बयान मानने से इनकार करते हुए कहा, "यह धमकी किसी छोटे-मोटे कार्यकर्ता का लापरवाही से दिया गया बयान नहीं है बल्कि यह एक सुनियोजित धमकी है जो श्री गांधी की सुरक्षा के लिए खतरा है।" उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस धमकी पर शीघ्र, सटीक और स्पष्ट कार्रवाई नहीं होती है, तो इसे मिलीभगत ही माना जाएगा।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि जिस परिवार के दो सदस्यों (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) ने देश के लिए बलिदान दिया हो, उसके विरुद्ध ऐसी निर्मम धमकियाँ बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।
लोकतांत्रिक भावना पर हमला
पत्र में श्री वेणुगोपाल ने अतीत में मिली धमकियों और सोशल मीडिया पर हिंसा के आह्वान का भी जिक्र किया, जिनका कथित तौर पर भाजपा समर्थन करती रही है।
उन्होंने गृह मंत्री से पूछा, "क्या आप खुले तौर पर आपराधिक डराने-धमकाने की राजनीति, हत्या की धमकियों और हिंसा का समर्थन करते हैं जो समाज में विषाक्त घोलती है?"
श्री वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी को दी गई हत्या की धमकी केवल किसी व्यक्ति पर नहीं, बल्कि उस लोकतांत्रिक भावना पर हमला है जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग दोहराई।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !