'मुख्तार की मौत के बाद अचार-रोटी पर जिंदा था' - जेल से लौटकर आजम खां का बड़ा खुलासा

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां दिल्ली से उपचार करवाकर रामपुर लौटे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में जेल से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और स्वास्थ्य को लेकर कई अहम बातें कहीं।
धीमे जहर वाले बयान पर दी सफाई
अचार और रोटी पर गुजारा
आजम ने बताया कि जेल में वे दिन में एक और रात में आधी रोटी सिर्फ नींबू के अचार के साथ खाते थे। उन्होंने कहा कि वे खुद खाना नहीं बनाते थे और बहुत कम भोजन करते थे।
पांच साल जेल की कोठरी में बिताए
उन्होंने कहा कि उन्होंने पांच साल सीतापुर जेल की एक छोटी कोठरी में गुजारे, जहां इंसान का नामोनिशान नहीं था। ऐसे हालात में बीमार होना स्वाभाविक था। फिलहाल उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और स्वास्थ्य उनकी पहली प्राथमिकता है।
अखिलेश यादव के आने पर बोले
अखिलेश यादव के उनसे मिलने के सवाल पर आजम खां ने कहा कि उन्हें अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि उनका घर गली में है जहां बरसात में पानी भर जाता है, ऐसे में कोई भी बड़ा आदमी वहां आएगा तो यह उनके लिए सम्मान की बात होगी।
'आइ लव मोहम्मद' विवाद पर चुप्पी
मीडिया के सवालों पर आजम खां ने ‘आइ लव मोहम्मद’ प्रकरण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।