पति-पिता और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का केस दर्ज, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, पुलिस तलाश में जुटी

Moradabad News: मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र के सहेरिया गांव में सोमवार सुबह विवाहिता गुलफ्शा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने इसे दहेज हत्या बताया और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए।
दहेज में बुलेट बाइक की मांग
मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के परिजनों का कहना है कि सोमवार की सुबह पति इरफान, उसकी मां शमीम जहां, पिता मुनाजिर और भाई रिहान ने मिलकर मारपीट की और गला दबाकर गुलफ्शा की हत्या कर दी। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज
प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर पति इरफान, मां शमीम जहां, पिता मुनाजिर और भाई रिहान के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।