नैनीताल और हरिद्वार में महिला उत्पीड़न के दो गंभीर मामले: पति और ससुरालियों पर मुकदमे दर्ज

Uttarakhand News: नैनीताल। शहर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला का आरोप है कि बीते दो दिनों से उसका पति शराब पीकर झगड़ा कर रहा था और 25 सितंबर को बच्चों के सामने ही मारपीट और कपड़े फाड़कर उसे घर से बाहर निकाल दिया।
पड़ोसियों ने महिला की जान बचाई
हरिद्वार: दहेज उत्पीड़न से विवाहिता ने की आत्महत्या
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक की बहन गुरप्रीत की शादी 2022 में जसविंदर सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप था।
मायके वालों का आरोप और पोस्टमार्टम रिपोर्ट
मायके वालों ने बताया कि बीते 19 सितंबर को गुरप्रीत ने कॉल कर कहा कि ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट कर रहे हैं। दोपहर को उनकी बहन संगीता ने सूचना दी कि गुरप्रीत ने जहर खा लिया है। अस्पताल में पोस्टमार्टम में जहर की पुष्टि हुई। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने की कार्रवाई और जांच शुरू
पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जसविंदर, उसकी मां और बहन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।