मुरादाबाद में बजरंग दल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, थाने पर प्रदर्शन

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कटघर थाने पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया।
आरोपी की पहचान और पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। शुरुआती पूछताछ में पुलिस ने बताया है कि क्षेत्र निवासी 'अक्कू' नामक युवक द्वारा इस दुस्साहसी घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना का शीघ्र खुलासा करने और हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चार अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
कार्यकर्ताओं का थाने पर धरना-प्रदर्शन
मृतक के बजरंग दल का कार्यकर्ता होने की खबर फैलते ही, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम कटघर थाने के बाहर इकट्ठा हो गया और उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह खुद थाने पर पहुंचे और आक्रोशित कार्यकर्ताओं को शांत कराने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !