मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कस्बे के मोहल्ला झोझगान बिल्ली शाह चौक में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियो पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है।
पुरकाजी मोहल्ला झोझगान बिल्ली शाह चौक निवासी जावेद की 28 वर्षीय पत्नी शबनम की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार सुबह जब शबनम के मायके वालों को उसकी मृत्यु की सूचना मिली, तो वे थाने पहुंच गए। उन्होंने शबनम की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।