Sambhal News: संभल जिले के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में सोमवार को दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य शिला पूजन आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई मौजूद रहे।
अधिकारियों ने किया शिला पूजन
निर्माणाधीन श्री कल्कि धाम में पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम और महामंडलेश्वर स्वामी हरमनोजदास एवं सत्यानंद ने डीएम और एसपी का शिला पूजन कराया। यह धार्मिक अनुष्ठान धाम के गर्भगृह में संपन्न हुआ।
आज होगा मां भगवती का जागरण
श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने बताया कि मंगलवार को दुर्गा नवमी पर धाम में मां भगवती का जागरण होगा। यहां भक्तजन विशेष आयोजन में शामिल होकर मां भगवती के दर्शन और पूजा-अर्चना कर सकेंगे।
धार्मिक और सामाजिक महत्व
श्री कल्कि धाम में शिला पूजन का यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी जिले में विशेष स्थान रखता है। अधिकारीयों की उपस्थिति ने इस अवसर की गरिमा और बढ़ा दी।