फिल्मी अंदाज़ में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए बदमाश, हाईवे पर जाम और टक्कर से मच गई अफरा-तफरी

Amroha News: अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दिनदहाड़े बदमाशों ने पुलिस को चकमा देकर फिल्मी अंदाज में कार बदलते हुए फरार हो गए।
तीन कार बदलकर पुलिस को दिया धोखा
जाम में फंसी कार, पुलिस ने किया पीछा
नेशनल हाईवे-9 पर चौपला पुलिस चौकी के पास पुलिस ने घेराबंदी कर जाम लगवाया। जैसे ही दिल्ली नंबर की कार यहां पहुंची, जाम में फंस गई। पुलिसकर्मी डंडों से कार पर प्रहार करने लगे, लेकिन बदमाशों ने दरवाजे नहीं खोले।
टक्कर मारते हुए निकले फरार
पुलिस ने कार के शीशे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन शीशे टूटे नहीं। मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने कार को बैक किया और जबरन रास्ता बनाते हुए वहां से भाग निकले। इस दौरान उनकी कार से एक फौजी की गाड़ी और दो बाइक टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना पास की दुकानों पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सूचना पर एसओजी टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन बदमाश मौका पाकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।