Up International Trade show 2025 का आज आखिरी दिन, 500 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का पांचवा दिन है आज शो का समापन है U.P.I.T.S. का चौथा दिन यानी कल का दिन खास रहा.. ये दिन दर्शकों और व्यवसायियों के लिए बेहद खास रहा। रविवार को ट्रेड शो में 1,34,938 दर्शक पहुंचे। इस तरह, चार दिनों में कुल दर्शकों की संख्या चार लाख के पार हो गई है।""वही आज 500 करोड़ का अकड़ा पार होगा.. वही व्यापारी भी काफी संतुष्ट नजर आए.. योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए एक युवा एंटरप्रेन्योर स्नेहा ने बताया इस उन्हें इस मंच का काफी फायदा मिल रहा है
ऑर्गेनिक इंडिया को बढ़ावा देते हुए बागपत से आए व्यापारी ने बताया कि उन्हें यहां आकर काफी फायदा हुआ पिछले चार दिनों में 1000 से अधिक एमओयू विदेशी खरीदारों के साथ हुए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही व्यापारिक पूछताछ की संख्या 8300 से अधिक दर्ज की गई है।""""आयोजकों की तरफ से ट्रेड शो में हिस्सा लेने वाले 72 प्रदर्शकों और विभागों को सम्मानित किया गया। यह कदम व्यापार को बढ़ावा देने और उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए उठाया गया है।""
बनारस, गोरखपुर, लखनऊ, गाजीपुर, प्रयागराज के जायकों का स्वाद लेने के लिए फूड कोर्ट में लंबी लाइन लगी रही। इसके अलावा सीएम युवा हाल में स्टार्टअप, द्वितीय तल पर लगे सरकारी विभागों के स्टाल जिनमें पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग में लोगों की रुचि अधिक रही।